५ लाख रुपए कीमत की २७ ग्राम स्मैक के साथ अंतर्राज्जीय तस्कर दबोचा
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने एक सूचना पर से शारदा साल्वेंट फैक्ट्री के पास से एक अंतर्राज्जीय तस्कर को २७ ग्राम स्मैक के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। बरामद माल करीब ५ लाख रुपए कीमत का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई ने बताया कि उनको गुरूवार को सूचना मिली थी कि एक तस्कर स्मैक की खेप राजस्थान से लेकर शिवपुरी में खपाने आ रहा था। सूचना पर से पुलिस टीम ने तस्कर सीताराम (२४)पुत्र चंपालाल मीणा निवासी नया गांव बंजारी छावड़ा जिला वारां राजस्थान को पकड़ लिया। पुलिस ने इसके पास से २७ ग्राम स्मैक जप्त की है। टीआई मावई ने बताया कि आरोपी कई सालों से यह गौरखधंधा कर रहा है और वह राजस्थान से कई दूसरो राज्यों में स्मैक की सप्लाई करता है। आरोपी पर केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व भी देहात थाना पुलिस ने एक स्मैक की कार्रवाई की थी।

