October 15, 2025

आईटीआई के पास सरकारी जमीन पर रखी दक्ष प्रजापति की प्रतिमा
पिछोर में बंद नही हो रहा गुपचुप तरीके से महापुरूषों की प्रतिमाओं का रखने का क्रम
पिछोर। पिछोर क्षेत्र में अवैधानिक रूप से शासकीय जमीनों पर देवी देवताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा महान विभूतियों की प्रतिमा रखकर जमीन कब्जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस क्रम में बीती रात पिछोर के फिल्टर रोड पर आईटीआई के पास खाली पड़ी शासकीय जमीन सर्वे नंबर 2188 पर दक्ष प्रजापति की प्रतिमा सुबह लोगों को देखने मिली। इसके बाद समाज के लोग एकत्रित हो गए और उनका कहना है कि जैसे और दूसरी प्रतिमाएं रखी है, उसी तरह से अब यहां भी मंदिर का निर्माण होगा। इधर प्रशासन इस पूरे मामले में कुछ भी करने को तैयार नही है।
बता दें कि पिछोर में पिछले कुछ सालों में करीब दो दर्जन प्रतिमाएं इसी तरह से अलग-अलग स्थानों पर गुपचुप तरीके से रात में रखी जाती है। एक या दो मामलो में एफआईआई हुई, लेकिन वह मामले भी बाद में फाइलों में दब गए। बीती रात रखी इस प्रतिमा के बाद प्रजापति समाज के लोगों का कहना है कि अब इस प्रतिमा को यहां से नही हटने देंगे। इधर इस जमीन का उपयोग आईटीआई कॉलेज के अतिरिक्त भवन बनाने के लिए होना था। अब इस प्रतिमा के रखने के बाद सब अधर में रह गया। इस संबंध में पटवारी सौरभ शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा शासकीय जमीन है जिस पर प्रतिमा रखी गई है। वहीं पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ रखी गई मूर्ति के परमिशन आदि के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा मूर्ति रखने की बात बताई है मुझे पर मेरे यहां से कोई अनुमति नहीं ली गई है। अब मामले की जांच करवाते है। कुल मिलाकर जिम्मेंदार भी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page