बैंक प्रबंधन ने बैंक खाते से निकाले 1 लाख 15 हजार रूपए
मामला सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से महिला के खाते से पैसे आहरण का
शिवपुरी। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में एक महिला ग्राहक के खाते से फर्जी पासबुक तैयार कर व्हाउचर भरकर 1 लाख 15 हजार रूपए अलग अलग तिथियों में निकाल लिए। पीडि़त महिला ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
पीडित खाताधारक कुसुम पत्नी अमरसिंह धाकड निवासी कान्हाकुंज कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि उसका शिवपुरीकी सेट्रल बैंक शिवपुरी में बैंक खाता है। इस खाते में से किसी अज्ञात ठग ने तीन बार में एक लाख १५ हजार रुपए निकाल लिए। इस राशि का प्रार्थिया को तब पता चला जब प्रार्थिया अपने खाते में बैंलेंस चैक कराने बीते रोज बैंक पहुंची और घर खर्च के लिए २५ हजार रुपए निकाले तब बैंक खाते में से एक लाख १५ हजार रुपए कम मिले। महिला ने बताया कि जब उसने बैंक के सीसीटीवी एवं व्हाउचर चैक करवाए तो पता चला कि मेरे स्थान पर बैंक ने किसी अन्य महिला को भुगतान किया और पैसे आहरण संबंधित जो व्हाउचर पर्ची हैं उन पर मेरे हस्ताक्षर भी नहीं हैं फिर भी बैंक प्रबंधन ने उसके खाते से पैसे गायब कर दिए। जब इसकी शिकायत बैंक में की तो शुरूआत में बैंक प्रबंधन पैसे वापस करने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन बाद में सब बदल गए। इस पूरे मामले में पीडि़ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
