


प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण से ही हमारा अस्तित्व-डीपीसी सिकरवार
माधव चौक स्कूल परिसर में ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत हुआ पौधारोपण
शिवपुरी। प्रकृति और मानवता के बीच गहरे संबंधों का विवरण हमारे साहित्य में वर्षों से उल्लेखित है। प्रकृति तथा पर्यावरण संरक्षण से ही भविष्य में हमारा अस्तित्व बचा रहेगा। जिस तरह आपके अभिभावक आपकी देखभाल करते हैं। ऐसे ही हम सबको मिलकर रोपे गए पौधों की देखभाल करनी है। यह बात राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चतुर्थ वर्षगांठ के मौके पर राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 22 जुलाई से जारी शिक्षा सप्ताह के तहत माधव चौक स्कूल परिसर में आयोजित पौधारोपण के बाद छात्रों से संवाद करते हुए डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बीते रोज कही। ग्वालियर से आए जल एवं स्वच्छता के संभागीय सलाहकार अतुल त्रिवेदी ने मिशन जीवन दिवस का उद्देश्य बताते हुए पर्यावरण के प्रति जागरुक एवं प्रकृति के प्रति लगाव पैदा करने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एपीसी उमेश करारे, मुकेश पाठक, संतोष गर्ग, जिला पंचायत के जिला समन्वयक सत्यमूर्ति पाण्डेय, बीएसी अरविंद वर्मा, सुनील राठौर के अलावा माधवचौक स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहणी अवस्थी, शिक्षक विजय पाठक आदि मौजूद रहे।
बॉक्स-
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन समाज ने रौपे पौधे
शहर के वार्ड नंबर ७ में जिला पंचायत कार्यालय के पास अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन समाज ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की तहत पौधारोपण कार्यक्रम के तहत कई पौधे रौपे। पौधों की सुरक्षा के लिए चारों और लकड़ी व बॉस के ट्री गार्ड लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित कैलाश नारायण भार्गव व डॉक्टर सीपी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम का आरंभ किया। राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन एक पेड़ मां के नाम लगाने का यह बेहतर कार्यक्रम संचालित कर समाज को भी नई दिशा देने का प्रयास किया है।
बॉक्स-
पूर्व राष्ट्रपति की स्मृति में रौपे पौधे
भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित विश्व विख्यात डॉ अब्दुल कलाम की स्मृति में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मझेराताल में यूनिवर्सल ह्यूमेन राइट्स कौसिंल की संयुक्त टीम ने मेरा वृक्ष मेरी धरोहर अभियान के तहत बृहद पौधारोपण किया। इस मौके पर शाला प्रभारी रेहाना सिद्दीकी, तारिक सिद्दीकी, सीएसी संजय जैन,जुल्फिकार काजी, मकसूद हुसैन, रजत तिग्गा, सादिया मिर्जा, सुमेधा भार्गवए,शबाना कुर्रेशी सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण किया।
बॉक्स-
समाजसेवियों ने सडक़ किनारे किया पोधारोपण
जिले के कोलारस नगर में समाजसेवियों ने स्थानीय गुंजारी नदी के समीप सडक़ किनारे पीपल, नीम, गुलमोहर व शीशम के कई पौधे लगाए। वन महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सह सयोंजक ओपी भार्गव, आवाज सोशल वेलफेयर फाउडेशन के अध्यक्ष विजय गोयल, सुरेन्द्र लोधी शिक्षक, दीपक लोधी, डॉ राजेश भार्गव, दीपक भार्गव, पवन लोधी आदि समाजसेवियों ने पोधारोपण किया। भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओपी भार्गव ने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य वनों को उगाने और बचाने के महत्व के प्रति लोगों को जागृरता लाना है।