
९११ स्कूली बच्चों ने अपने घरों पर किया पौधारोपण
गीता पब्लिक स्कूल (Geeta Public School) में आयोजित हुआ हमारी धरती, प्यारी धरती पौधारोपण कार्यक्रम
शिवपुरी। पेड़-पौधे नष्ट होने के कारण लगातार हो रहे पर्यावरण क्षय को लेकर सभी का प्रयास है कि हर जगह अधिक से अधिक पौधे लगे और धरती पूरी तरह से हरा-भरी हो। इसी को लेकर शहर के गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने हमारी धरती, प्यारी धरती अभियान के तहत स्कूल के ९११ बच्चों ने स्कूल से ले जाए गए पौधो को अपने घरों पर रौपा।
स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही प्रभावी है और आसानी से इस माध्यम से बड़ी संख्या में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जा सकते है। इस अभियान के लिए उन बच्चों को चिन्हित किया गया जिनके घर के अंदर या बाहर पौधे लगाने के लिए जगह है। इस अभियान को पांच चरण के तहत चलाया गया और स्कूल के १८३६ बच्चों में से ९११ ने पौधारोपण करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। खास बात यह है कि जिन बच्चों ने अपने घरों पर पौधारोपण किया है, वह स्कूल से आने से पहले अपने लगाए गए पौधे को पानी देकर आते है। यह पौधे सभी बच्चों ने अपने परिवार के साथ मिलकर लगाए है। बता दें कि स्कूल प्रबंधन समय-समय पर ऐसे प्रयास करता है जिससे बच्चें हमेशा कुछ न कुछ अच्छा व नया सीखे।
911 school children planted trees at their homes
Geeta Public School organized the Hamari Dharti, Pyaari Dharti plantation program
Shivpuri. Due to the continuous environmental degradation caused by the destruction of trees, everyone is trying to plant as many trees as possible everywhere and make the earth completely green. In this regard, under the Hamari Dharti, Pyaari Dharti campaign, the Geeta Public School management of the city planted 911 children of the school at their homes, the plants taken from the school. School operator Pawan Sharma said that this program is very effective and a large number of trees can be planted through this program. For this campaign, those children were identified who have space to plant trees inside or outside their house. This campaign was run in five phases and out of 1836 children of the school, 911 registered themselves to plant trees. The special thing is that the children who have planted trees at their homes, water the trees planted by them before coming to school. All the children have planted these trees together with their families. Let us tell you that the school management makes such efforts from time to time so that the children always learn something good and new.