कट्टे की नौंक पर मोबाइल व पैसे लूटने वाले दो बदमाश पकड़े
आरोपियों में एक नाबालिग शामिल, पहले भी कर चुके है ऐसी घटनाएं
शिवपुरी। शहर की फिजिकल थाना पुलिस ने बीते रोज कट्टे की नौंक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। यह दोनो पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुके है, लेकिन उन मामलो में कोई शिकायत नही हुई।
थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि 27 जुलाई को बिलोकला गांव के पूरन गोस्वामी ने बीते रोज शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई को दोपहर वह अपने बेटे विकास को पीजी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए छोडक़र वापस अपने गांव बाइक से जा रहा था। तभी गौरीकुंड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उसे रोक लिया और उसकी मारपीट कर जेब में रखा मोबाइल व दो हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाते समय पीडि़त ने बाइक नंबर देख लिया था। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो बाइक नंबर फक्कड़ कॉलोनी निवासी आशू उर्फ आशीष शाक्य व उसके नाबालिग साथी की निकली। पुलिस ने दोनो आरोपियों को राउंडअप किया तो उन्होने पूछताछ में इस घटना के साथ अन्य वारदातों को भी कारित करना स्वीकार किया। हालांकि अन्य मामलो में पीडि़त ने शिकायत नही की, इसलिए यह दोनो आरोपी आसानी से वारदात करते रहे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, ५ लूटे गए मोबाइल व वारदात में प्रयोग की गई बाइक जप्त की है।
