३ लाख रुपए कीमत की २२ ग्राम स्मैक के साथ युवक पकड़ा
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक सूचना पर से बड़ौरा तिराहे से एक युवक को ३ लाख रुपए कीमत की २२ ग्राम स्मैक के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी ग्राम टीला व आसपास के क्षेत्रों में स्मैक बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि उनको बीते रोज सूचना मिली थी कि एक युवक स्मैक बेचने के फिराक में बड़ौरा तिराहे पर खड़ा है। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रशांत (१८)पुत्र मनोज राय निवासी ग्राम टीला को २२ ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।बरामद माल करीब ३ लाख रुपए कीमत की है। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनो से यह काम कर रहा था और पुलिस ने उसे बीते रोज एक सटीक सूचना पर से पकड़ लिया।
