
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले चार युवको को पकड़ा
आरोपियों का निकाला जुलूस, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बदमाशों को चेताया
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा व आमजन को परेशान करने वाले चार उपद्रवियों को पकडक़र उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही इन सभी का जुलूस निकालकर सख्त हिदायद भी दी है।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि दो युवक माधव चौक पर सूबात मस्जिद के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे है। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो युवको सन्नू पुत्र जगदीश खटीक निवासी सईषपुरा व भूरा पुत्र रामदास जाटव निवासी फिजिकल चौकी के पास को पकड़ लिया। दूसरी घटना में पुराने बस स्टैण्ड पर दो युवक पवन पुत्र ब्रजवल्लभ शर्मा निवासी इंद्राकॉलोनी बदरवास व बल्लू पुत्र धनीराम साहू निवासी घरियाली मोहल्ला करैरा को पकड़ लिया। यह चारो युवक ही लोगों के साथ नशे में गाली-गलौंच कर रहे है। पुलिस ने चारो को पकड़ लिया और उनका जुलूस निकालते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। साथ ही चारो को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की कड़ी समझाइस दी गई।