October 13, 2025

कहीं छात्र संख्या कम तो कहीं कमजोर मिला शैक्षणिक स्तर, शिक्षक मिला गैरहाजिर
बदरवास क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों के निरीक्षण में शिक्षक बने डीईओ, छात्रों को दिए जरूरी टिप्स
बदरवास। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने के लिए लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को डीईओ राठौड़ बदरवास ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी तकरीबन आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर परखा तो फिर उन्होंने कक्षा में शिक्षक बनकर छात्र.छात्राओं को जरूरी टिप्स दिए। वही कुछ स्कूलों में छात्र उपस्थित कम पाए जाने पर डीईओ ने नाराजगी जाहिर की। डीईओ का कहना है कि शासकीय उमावि बिजरौनी के शिक्षक के गैर हाजिर पाए जाने पर कार्रवाई का नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके अलावा सभी स्कूलों के स्टाफ  को 7 दिन में सुधार करने की चेतावनी दी गई है।
हायर सेकेंडरी स्कूल बिजरौनी में नदारद मिला शिक्षक, मिले चंद छात्र
डीईओ राठौड़ ने गुरुवार को बदरवास ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खतौरा, उमावि बिजरौनी, उमावि इंदार, उमावि रनौद व उमावि खरैह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर स्कूलों में छात्रों का शैक्षणिक स्तर कमजोर मिला। शासकीय उमावि बिजरौनी में शिक्षक लखन यादव गैरहाजिर मिले और विद्यालय में छात्र संख्या कम व शैक्षणिक स्तर खराब मिलने पर गैर हाजिर शिक्षक सहित संस्था प्रभारी को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी छात्रों का शैक्षणिक स्तर कमजोर मिला तो जिला शिक्षा अधिकारी खुद कक्षा में पहुंचकर शिक्षक बन गए और चौक डस्टर लेकर विद्यार्थियों को गणित व फिजिक्स जैसी कठिन विषयों के जरूरी टिप्स दिए। निरीक्षण के दौरान डीईओ राठौड़ ने मासिक टेस्ट की कॉपियां भी चेक की। वही स्कूलों में शैक्षणिक स्तर कमजोर मिलने पर डीईओ ने सुधार के लिए 7 दिन का समय देकर चेतावनी दी है।
इनका कहना है
बदरवास के स्कूलों के निरीक्षण में बिजरौनी में शिक्षक लखन यादव गैरहाजिर मिले। शैक्षणिक स्तर भी बेहद कमजोर था। शिक्षक के खिलाफ  एससीएन जारी कर कार्रवाई की जा रही है। अन्य स्कूलों के निरीक्षण में जहां शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया है। उनको सुधार के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद फिर से निरीक्षण किया जाएगा।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page