चोरी गई बाइक को चोर के साथ पकड़ा, दो दिन में हुआ मामले का खुलासा
पोहरी। जिले की पोहरी पुलिस ने दो दिन में चोरी गई बाइक को चोर के साथ पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक सूचना पर से आरोपी चोर को पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पोहरी निवासी सुग्रीव (२५)पुत्र कल्ला पाल ने दो दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक ग्राम मारोरा अहीर के पास यदुवंशी होटल के पास बने प्रतीक्षालय से अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर जब पड़ताल की तो एक सूचना पर से आरोपी चोर प्रताप उर्फ गूगा पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ककरई थाना बैराड़ को पोहरी क्षेत्र से पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी गई बाइक भी बरामद की है। चोरी गई बाइक करीब ७० हजार रुपए कीमत की है।
