नदी पार करते समय पानी में डूबा वृद्ध, ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला
भैस चराने हर रोज नदी पार कर जाता था वृद्ध, पुलिस ने किया मर्ग कायम
करैरा। जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम मछावली में एक वृद्ध महुअर नदी पार करते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बाद में मृतक के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और ट्रैक्टर में रखकर उसे पीएम हाउस लेकर पहुंचे। इधर पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मछावली निवासी रामदास(५५)पुत्र प्यारेलाल लोधी हर रोज की तरह रविवार सुबह करीब ११.३० बजे अपनी भैसो को चराने के लिए घर से लेकर निकला और बीच में पडऩे वाली महुअर नदी को तैरकर पार करने लगा। चूंकि अब बारिश के कारण नदी में तेज बहाव है तो वह गहरे पानी में समा गया और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। नदी पार करकर मवेशी जंगल में चरने जाते है। इधर बाद में मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रामदास का शव पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि रामदास कई बार नदी तैरकर पार करके जंगल में भैसे चराने गया है। आज पानी तेज होने के कारण वह फंस गया और यह दुखद घटना हुई है।
