घर से भागी युवती ने दिल्ली में युवक से किया प्रेम विवाह, पुलिस ने किया दस्तयाब
फेसबुक से हुई थी दोस्ती, बाद में बदली प्यार में
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक माह पूर्व घर से भागी युवती को दिल्ली से दस्तयाब कर दिया है। युवती ने दिल्ली जाकर झांसी निवासी एक युवक से प्रेम विवाह कर दिया है। युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से उस युवक से हुई थी और बाद में वह दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि अब दोनो की शादी से दोनो के ही परिजनो को कोई आपत्ति नही है।
टीआई विनोद छावई ने बताया कि ७ जुलाई एक माह पूर्व करैरा के रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले जितेन्द्र परिहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री मेघा(२६) पिछोर कॉलेज में पढऩे की बात बोलकर गई थी, लेकिन घर वापस नही आई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश की और फिर पता चला कि मेघा ने झांसी निवासी रहीश राजा गौतम से प्रेम विवाह दिल्ली में कर लिया है और दोनो साथ रह रहे है। इसके बाद पुलिस दोनो को पुलिस थाने लेकर आई और दोनो के बयान दर्ज कराए। इधर परिजनो से भी बात की। परिजनो ने भी शादी को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नही कराई। बाद में युवती अपने पति व परिजनो के साथ घर चली गई।
