
शिवपुरी तेज खबर पर यह वीडियो सबसे पहले
नगर पालिका के लेखापाल रहे राघवेन्द्र श्रीवास्तव का रिश्वत लेते का पूरा वीडियो वायरल
शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में पदस्थ लेखापाल राघवेन्द्र श्रीवास्तव का मोटर डालने निकालने के मामले में रिश्वत के पैसे लेने का पूरा वीडियो अब शिवपुरी तेज खबर के पास आ गया है। यह वीडियो ३ मिनिट २८ सेकेण्ड है और पूरा घटनाक्रम लेखापाल के घर का होना बताया जा रहा है।
वीडियो में एक पार्षद व दो पार्षद पति सहित ठेकेदार लेखापाल को एक लाख रुपए की रिश्वत देते हुए नजर आ रहे है। इस रिश्वत की राशि के दो लिफाफे दिए गए, जिनमें एक लिफाका १४ हजार रुपए का लेखापाल का है, जबकि दूसरा लिफाफा ८४ हजार रुपए का सीएमओ के नाम से दिया गया है। वीडियो में नगर पालिका के अन्य जिम्मेंदारों को भी रिश्वत की राशि देने की बात वीडियो में पार्षद व लेखापाल करते दिखाई व सुनाई दे रहे है। इस पूरे मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव कर रहे है। जल्द ही इस मामले में संबंधितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
This video was first viral on Shivpuri Tej Khabar. The
entire video of Raghavendra Srivastava, the accountant of the Nagar Palika, taking bribe went viral.
Shivpuri. The entire video of Raghavendra Srivastava, the accountant posted in Shivpuri Nagar Palika, taking bribe money in the matter of installing and removing a motor has now reached Shivpuri Tej Khabar. This video is 3 minutes 28 seconds long and the entire incident is said to have taken place at the accountant’s house.
In the video, a councilor and two councilor husbands along with a contractor are seen giving a bribe of one lakh rupees to the accountant. Two envelopes of this bribe amount were given, one envelope of Rs 14 thousand is of the accountant, while the other envelope of Rs 84 thousand is given in the name of CMO. In the video, the councilor and the accountant are seen and heard talking about giving bribe money to other responsible persons of the Nagar Palika as well. Deputy Collector Umesh Kaurav is investigating this entire matter. Soon strict action will be taken against the concerned in this matter.