
हाइवे से उतरकर पलटा सब्जी से भरा ट्रक, नीचे दबने से गाय की मौत
घर का चबूतरा भी हुआ क्षतिग्रस्त
बदरवास। जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम सुमेला के पास बुधवार सुबह एक ट्रक हाइवें को छोडक़र एक मकान के चबूतरे से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से एक गाय की मौत हो गई। गनीमत रही कि ट्रक घर के बाहर चबूतरे से टकरा गया, अगर मकान से टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब ९ बजे एक सब्जी से भरा ट्रक गुना से शिवपुरी की तरफ जा रहा था। तभी ग्राम सुमेला के पास अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से काफी दूर भोलाराम कुशवाह के घर के बाहर बने चबूतरे से टकराया और पलट गया। घर के बाहर भोलाराम की गाय बंधी हुई थी जो कि ट्रक की चपेट में आ गई और नीचे दबने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वाहन चालक उग्रसेन पुत्र रामनिवास भी मामूली रूप से घायल हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।