
अलग-अलग हादसों में २५ भैंसो व दो गाय की आकाशीय बिजली व करंट से मौत
शिवपुरी। जिले के तीन अलग-अलग हादसों में आकाशीय बिजली व बिजली के करंट लगने से २५ भैंसो व दो गायों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनो मामलो में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना कोलारस के ग्राम बोलाज में हुई जहां रामभजन गुर्जर की दो भैंसे चरने के लिए गांव के बाहर गई थी। तभी आकाशीय बिजली एक विद्युत पोल पर गिरी और बिजली की तार टूटने से दोनो भैंसे करंट की चपेट में आ गई जिससे दोनो की मौत हो गई।
दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज वीरा गांव में हुई। यहां पर माखन सिंह गुर्जर की ६ भैंसे चरने गई थी, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीन भैसों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हुई है। घायलों का इलाज जारी है। तीसरी घटना सुरवाया थाना क्षेत्र के पटपरा में हुई यहां पर रघुवीर गुर्जर अपनी 2 घाय और 20 भैंसों को जंगल में चरने के लिए छोड़ आया था और जब देर शाम तक मवेशी वापस घर नही आए तो रघुवीर जंगल में मवेशी देखने गया और उसने वहां देखा तो उसकी २० भैंसे व दोनों गाय मृत पड़ी थी। उस जगह पर भी एक बिजली का तार टूटा पड़ा था। सभी मवेशी करंट लगने से मरे है। तीनो हादसों में पशु मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तीनो मामलो में पुलिस ने मवेशियों के पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।