
बेलगढ़ा थाना पुलिस ने १०८ एंबुलेंस से पकड़ी अवैध शराब
कई दिनो से हो रही तस्करी, दो आरोपी भी पकड़े
शिवपुरी। ग्वालियर जिले की बेलगढ़ा थाना पुलिस ने शिवपुरी के नरवर स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत १०८ एंबुलेंस को शराब की तस्करी करते हुए पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस में सवार दो लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में कई दिनो से शराब की तस्करी हो रही थी।
बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि उनको बीते रोज सूचना मिली थी कि एक १०८ एंबुलेंस में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना पर से पुलिस टीम ने एक एंबुलेंस को भितरवार तरफ जाते हुए देखा। साथ ही देवरी गांव के पास पकड़ लिया। एंबुलेंस में १० पेटी देशी शराब व ४ पेटी बीयर रखी हुई थी जो कि ६० हजार रुपए कीमत की है। पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक सुरेन्द्र रावत व रोशन रावत को पकड़ा है। शुरूआती पूछताछ में पता चला कि यह दोनो नरवर क्षेत्र से अवैध शराब की खेप लेकर ग्वालियर क्षेत्र में खपाने जा रहे थे।
पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर इस पूरे मामले में १०८ एंबुलेंस के जिला कोर्डिनेटर शुभम मिश्रा ने बताया कि उनको मामले की जानकारी मिली है। यह एंबुलेंस वेंडर भरत शर्मा व सोहेब खान संचालित कर रहे हे। हमने मामले की सूचना प्रदेश मुख्यालय को दे दी है। आगे वहीं से वैधानिक कार्रवाई संबंधित के खिलाफ की जाएगी।
