
खेत पर मोटर से तार लगाते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत
नरवर। जिले के नरवर थाना अंतर्गत निजामपुर मगरौनी में एक युवक की खेत पर मोटर का तार लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निजामपुर मगरौनी निवासी प्रदीप रावत (२२) मंगलवार की देर शाम अपने खेत पर काम कर रहा था। काम करते हुए जब प्रदीप मोटर के बिजली के तार जोड़ रहा था, उसी समय उसे बिजली का तेज करंट लगा और वह मौके पर अचेत होकर गिर गया। परिजन तुरंत प्रदीप को लेकर मगरौनी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।