जन्मदिन के कार्यक्रम में रंगदारी करने आए बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
कार्यक्रम में किए थे कट्टे से फायर
करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के हाथरस गांव में बीती रात आयोजित जन्मदिन के कार्यक्रम में एक गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने रंगदारी दिखाते हुए हवाई फायर कर दिए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने ५ आरोपियों के पास से एक कट्टा व राउंड बरामद किया है। वाहन को भी जप्ती में लिया गया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि बीती रात ग्राम हाथरस में एक जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। वहां पर एक गाड़ी में सवार होकर ५ बदमाश आए और उन्होने किसी बात पर से रंगदारी दिखाते हुए कट्टे से हवाई फायर कर दिए। इसके बाद बदमाश वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने इन बदमाशों को ग्राम जुझाई के पास से पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में मनोज (३२)पुत्र अनरत लोधी, संकेत (२४)पुत्र रामसिंह जाटव निवासी आसपुर भौंती, विकास (२१)पुत्र रवि जाटव निवासी दबरा दिनारा, गजेन्द्र पुत्र तखत सिंह जाटव निवासी कामांक्षा मंदिर के सामने करैरा व आकाश पुत्र नवल सिंह जाटव निवासी ग्राम कलोथरा शामिल है। पुलिस ने इन बदमाशों से एक देशी कट्टा व जिंदा राउंड बरामद किए है। वाहन चालक मनोज ने बताया कि संकेत जाटव ने कट्टे से हवाई फायर किए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
