कुए में गिरने से युवक की मौत, कारण अज्ञात
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोलारस। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम टामकी में बुधवार सुबह एक खेत पर बने कुए में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टामकी गांव निवासी रणवीर (४२)पुत्र बिशन सिंह गुर्जर बुधवार सुबह अपने परिवार के लोगों के साथ खेत पर काम करने गया था। दूसरे लोग अपने काम में लग गए और इधर रणवीर न जाने कब कुए में गिर गया। परिजनो ने ग्रामीणों की मदद से रणवीर को कुए से बाहर निकाला और इलाज के लिए कोलारस अस्पताल लेकर आए। यहां पर रणवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
shivpuritezkhabar.com