October 11, 2025

सर्पदंश की तीन घटनाओं में तीन की मौत
मृतकों में एक बालक, महिला व युवक शामिल
शिवपुरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में सर्पदंश की घटनाओं में तीन की मौत हो गई। पुलिस ने तीनो मामलो में शवों के पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना पोहरी के ग्राम भटनावर में हुई। यहां पर बीती रात सोते समय एक ८ साल के बालक नवनीत पुत्र मोनू कुशवाह के पैर में सर्प ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में बालक को लेकर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी आए लेकिन डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना बम्हारी के ग्राम किशनपुर में हुई। यहां पर घटिया पर सो रहे एक युवक लोकपाल (३०)पुत्र संतोष गुर्जर को सर्प ने डस लिया। लोकपाल को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए लेकिन इलाज से पहले ही लोकपाल ने दम तोड़ दिया।
बॉक्स-
दिनारा में महिला को सर्प ने डसा
दिनारा के ग्राम बदरखा में एक महिला तेजा पत्नी चरन सिंह आदिवासी रोजाना की तरह बुधवार सुबह मवेशियों को चारा काटने के लिए खेत पर गई थी। तभी उसे किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page