
कट्टे की नौक पर लूट करने वाले ५ बदमाशों को पकड़ा
२२०० रुपए नकद, दो मोबाइल, चोरी की दो बाइकें व एक लूटी गई बाइक बरामद
दिनारा। जिले की दिनारा थाना पुलिस ने एक माह पूर्व हुई लूट का खुलासा करते हुए ५ बदमाशों को पकडऩे की कार्रवाई की है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक, २२०० रुपए नकद, दो मोबाइल व दो चोरी की अन्य बाइकें बरामद की है। बदमाशों से पुलिस ने एक देशी कट्टा व जिंदा राउंड भी जप्त किए है।
थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि एक माह पूर्व संजीव पुत्र विक्रम जाटव निवासी ग्राम बम्हारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम सड़ से अपने गांव आ रहा था, तभी ग्राम डामरौनकला के पास ५ लोगों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी और रोककर कट्टे की नौक पर मैं और मेरे साथी गरीब दास बाल्मीक के साथ मारपीट करते हुए बाइक, दो मोबाइल व २२०० रुपए लूटकर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद से आरोपी आनंद कुशवाहा, अजय कुशवाहा, छोटू केवट, देवेंद्र पाल निवासी डामरौन कला व इंद्र पाल निवासी डामरौन खुर्द को गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल व दो चोरी की बाइकें भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि चोरी की दो जो बाइकें बरामद की गई है, उनमें से एक बाइक ४ मई को कृष्णा चौराहे से हरिकेश कुशवाह की चोरी हुई थी जिसे आनंद कुशवाह ने चुराया था। दूसरी बाइक अजय व आनंद कुशवाह ने ५ जुलाई को चुराई थी और वह बाइक भगवान दास जाटव की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट व चोरी का केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।