बालकनी से नीचे गिरी महिला, गंभीर हालत में भोपाल रैफर
रक्षाबंधन का पर्व मनाने शिवपुरी में अपने मायके आई थी महिला
शिवपुरी। शहर के राजेश्वरी रोड के पास शंकर कॉलोनी निवासी एक महिला सोमवार सुबह अपने मकान की बालकनी से नीचे गिर गई। घटना में महिला के सिर व पैर में गंभीर चोटे आई है। महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया। चूंकि महिला का ससुराल भोपाल में है, इसलिए परिजन महिला को इलाज के लिए भोपाल ले गए है।
जानकारी के मुताबिक शंकर कॉलोनी निवासी रिनी पुत्री गोविंद शर्मा की शादी भोपाल है। रिनी अभी रक्षाबंधन मनाने के लिए शिवपुरी में अपने घर पति के साथ आई थी। बता दें कि रिनी को दो साल से कैंसर की बीमारी है और उसे दिखाई भी कम देता है। इसी फेर में आज सुबह वह बालकनी से करीब १५ फीट नीचे जमीन पर आ गिरी। हादसे में रिनी के सिर में गंभीर चोटें व पैर में फ्रैक्चर हुआ है। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां से बेहतर इलाज के लिए भोपाल ले गए।