पंचायत सचिव के सूने मकान से लाखों रुपए की चोरी, पुलिस पड़ताल में जुटी
ढ़ाई लाख रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले गए चोर
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत वन बिहार कॉलोनी निवासी पंचायत सचिव के सूने मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए कीमत का माल चोरी करके ले गए। चोरी गए माल में ढ़ाई लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात शामिल है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सलैया गांव निवासी कमल सिंह गुर्जर सलैया पंचायत में ही सचिव है। उसने शिवपुरी की वन बिहार कॉलोनी में मकान बनाया है। रक्षाबंधन पर्व के चलते वह रविवार को ही परिवार के साथ गांव चला गया था। सोमवार सुबह पड़ौसी ने फोन पर बताया कि उसके मकान का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर से पुलिस व पंचायत सचिव घर आया तो घर की अलमारी में से ढाई लाख रुपए, सोने के दो हार, तीन सोने की चेन, 6 सोने की अंगूठी, 8 सोने की चूडी व करीब एक किलो चांदी के आभूषण गायब मिले। चोरी गया माल करीब ६ लाख रुपए कीमत का है। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
फोटो-
एसपी१९०१४-मकान की अलमारी जिसमें से चोरी हो गया लाखों का माल।
