
नगर में हुई मजिस्ट्रेट चेंकिग, ८ वाहनों पर हुई कार्रवाई
पिछोर। जिले के पिछोर नगर में शनिवार सुबह एकाएक मुख्य मार्गो पर मजिस्ट्रेट चेंकिग हुई। इस दौरान मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा ने ८ वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर आज मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की डिग्गी, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, फिटनेस आदि दस्तावेज देखे गए। कमियां पाए जाने पर कुल ८ वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अचानक से हुई कार्रवाई से पूरे नगर में हडकंप की स्थिति बन गई और लोग बचते-बचाते हुए वहां से निकले। कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा, थाना प्रभारी रत्नेश यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।