
पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर ट्रक चालक से मारपीट करने के मामले में ८ टोल कर्मचारियों पर केस
४ को पकडक़र भेजा जेल, ४ अभी फरार
लुकवासा। जिले की कोलारस स्थित लुकवासा चौकी पुलिस ने तीन दिन पूर्व पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर मामूली बात पर से एक वाहन चालक के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी टोल कर्मचारियों पर केस दर्ज करते हुए ४ को जेल भेजा है।
चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि मामले में पीडि़त वाहन चालक की शिकायत पर टोल के ८ कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। इनमें से अरुण पुत्र बद्री प्रसाद प्रजापति, राकेश पुत्र अवधेश पुरी, मनीष पुरी व अंकेश पुत्र राजू धाकड़ को गिरफ्तार कर उनको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। अभी ४ आरोपियों की तलाश जारी है, जिनको जल्द पकड़ा जाएगा।