
चोरी के आरोपी को पकड़ा, चोरी गया माल बरामद
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले को ट्रेस करते हुए चोर को पकडक़र उसके पास से चोरी गया पूरा माल भी बरामद कर लिया है। आरोपी कई बार चोरी के मामलो में पकड़ा जा चुका है।
टीआई देहात जितेन्द्र मावई ने बताया कि ३ अगस्त को अनिल पुत्र प्रेम राठौर निवासी विजय ट्रैक्टर एजेंशी के पास जवाहर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात उसके घर में घुसकर अज्ञात चोर अलमारी में से सोने का मंगलसूत्र, कान के टोप्स, नाक का कांटा, चांदी की पायल एक जोडी व चांदी का एक कडा तथा नगदी 1500 रुपए व मोबाइल चोरी कर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में पड़ताल करते हुए साइबर सेल की मदद से शातिर चोर विशाल पुत्र लालू शाक्य निवासी संजय कॉलोनी हाल निवासी बड़ौदी को पकडक़र उसके पास से चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।