
मड़ीखेड़ा डैम के खुले चार गेट
शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील में सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम के गेट रविवार को देर शाम 7.10 बजे खोले गए। एक-एक करके चार गेट खोलकर डैम से 865.39 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। जिस समय डैम के गेट खोले गए, उस समय डैम का लेबल 344.25 मीटर हो गया था। ज्ञात रहे कि डैम का फुल लेबल 346.25 मीटर है।
