खेरे वाले हनुमान मंदिर से चोरी के मामले में फरार आरोपियो को देशी कट्टे के साथ पकड़ा
शिवपुरी। जिले की सतनवाड़ा थाना पुलिस ने खेरे वाले हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी करने के मामले में फरार एक आरोपी को उसके साथी के साथ देशी कट्टे व मंदिर से चोरी गई नकदी के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है।
सतनवाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी के मामले में वह पहले ही दो शातिर चोरो सुनील कोली व मनीष कुशवाह को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में जावेदन खान निवासी महावीर नगर भिंड फरार था। रविवार को एक सूचना पर से पुलिस ने दो युवको जावेद खान व सज्जन खान निवासी भिंड को मामौनी तिराहा सतनवाड़ा के पास से पकड़ लिया। दोनो आरोपियों में से जावेद मंदिर की चोरी में शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा राउंड के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। जावेद के पास से पुलिस ने मंदिर की दानपेटी से चोरी गए रुपयो में से ८ हजार रुपए बरामद किए है।
