October 10, 2025

कृष्णजन्माष्टमी पर यादव समाज ने नगर में निकाली शोभा यात्रा
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गुंजायमान हुआ नगर
शिवपुरी। नगर में सर्व यादव समाज ने जिला मुख्यालय पर पहली बार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली। समारोह का नगर में अनेकों स्थानों पर नगर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने जुलूस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जुलुस में हाथी.घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ पूरा नगर गुंजायमान रहा।


चल समारोह का काफिला इतना लंबा था कि यात्रा प्रारंभ स्थल मानस भवन गांधी पार्क पर एक छोर था जबकि दूसरा छोर कलारबाग तक पहुंचने को था। शोभायात्रा में सर्व यादव समाज के विभिन्न घटकों के साथ बड़ी संख्या में यदुजनों ने सहभागिता की। यहां डीजे की थाप के साथ पैदल राहगीरों के बीच दुपहिया वाहनों का काफिला और उसके पीछे चार पहिया कारों के साथ पीछे.पीछे किसानों के ट्रेक्टरों का काफिला शामिल रहा। करीब 2 किमी के लंबे काफिले में मौजूद लोगों की उपस्थिति ने भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष के साथ पूरे नगर को श्रीकृष्णजन्माष्टमी के भवसागर में डुबोने का कार्य किया। शोभायात्रा कोर्ट रोड़ से प्रवेश करते हुए अस्पताल चौराहा से होकर अग्रसेन चौक, तात्याटोपे पार्क होते हुए राजेश्वरी रोड़ से होकर पुरानी शिवपुरी मार्ग से होकर काली माता मंदिर होते हुए समापन स्थल श्रीराधा.कृष्ण मंदिर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page