
बाइक पर आ रही प्रसूता ने रास्ते में दिया नवजात का जन्म
डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर जच्चा.बच्चा को पहुंचाया अस्पताल
शिवपुरी। जिले की बैराड़ थाना अंतर्गत बाइक पर आ रही एक प्रसूता ने रास्ते में ही एक नवजात को जन्म दिया। बाद में मौके पर आई डायल १०० ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि प्रसूता के परिजनो ने कई बार एंबुलेंस का कॉल किया था, लेकिन जब वह नही आई तो प्रसूता को उसका पति बाइक से ही गांव से बैराड़ अस्पताल ला रहा था।
जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले के कदबई गांव निवासी प्रसूता दीपा पत्नी संतोष धाकड को सोमवार सुबह तेज प्रसव पीडा हुई। उसे अस्पताल ले जाने के लिए परिजनो ने एम्बुलेंस को कॉल किए लेकिन रास्ता खराब होने के कारण एंबुलेंस नही आई। परिजन प्रसूता को बाईक पर बैठाकर बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे। इसी दौरान प्रसूता रास्ते में ही तेज प्रसव पीड़ा होने के बाद प्रसूता ने नवजात को रास्ते में ही जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते से जा रहे ककरई पटवारी दीपक खत्री ने तहसीलदार दृग पाल सिंह बैश को सूचना दी। इसके बाद तहसीलदार ने बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव को देते हुए मामले में मदद की बात कही। इसके बाद विकास यादव ने मौके पर डायल १०० को पहुंचाया और फिर डायल १०० प्रसूता व उसके बच्चें को लेकर बैराड़ अस्पताल लेकर आई और दोनो को सुरक्षित केन्द्र में भर्ती कराया।