October 9, 2025

मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति समाजसेवियों की मदद से पहुंचा अपना घर आश्रम
कई दिनों से दिनारा में भूखा प्यासा व पागलों की तरह भटक रहा था युवक
दिनारा। दिनारा कस्बे में बीते कई दिनों से एक युवक भूखा, प्यासा भटकता हुआ पागलों की तरह चिल्लाता हुआ इधर से उधर घूम रहा था। वह मानसिक रूप से बीमार है। इस युवक की जानकारी जब कस्बे के समाजसेवियों को लगी तो वह उस युवक के पास पहुंचे और उस व्यक्ति को नहलाया, कपड़े व जूते पहनाकर खाना खिलाया। इसके बाद उसे बडरा जिला ग्वालियर स्थित अपना घर आश्रम भेजा गया है।
बता दें कि उक्त युवक को समाज सेवियों व पुलिस की मदद से डबरा जिला ग्वालियर के अपना घर आश्रम संालक मनीष पांडे को सुपुर्द किया है। यहां पर कुछ दिन पूर्व इसी तरह एक महिला  भी लावारिश हालत में कस्बे में घूमती थी, उसे भी समाज के लोगों ने अपना घर आश्रम पहुंचाया था। युवक व महिला को आश्रम भेजने के कार्य में समाज सेवी सुमित नीखरा मोनू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, कप्तान सिंह यादव, राहुल कंथरिया, अमित नगरिया, नितिन गुप्ता आदि का योगदान रहा और यह सभी लोग डबरा स्थित आश्रम पहुंचे और उन्होने आश्रम की व्यवस्था देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page