
29 सहायक शिक्षक तो 41 प्राथमिक शिक्षकों को अतिशेष की काउंसलिंग में मिली जगह
डीपीआई से आए सहायक संचालक की देखरेख में हुई काउंसलिंग
शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ द्वारा जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या और विषय मान से अधिक शिक्षकों की काउंसलिंग बुधवार को देर रात तक शहर के फिजिकल कॉलेज में आयोजित हुई। लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक व ग्वालियर संभाग के ऑब्जर्वर अशोक पवार की देखरेख में यह काउंसलिंग हुई।
इस बीच भारी विसंगतियों के बीच होने वाली इस काउंसलिंग को लेकर जिन शिक्षकों ने दावे आपत्तियां पेश किए थे, उनके आंकड़ों में सुधार कर दिया गया। इसके बाद बुधवार को शहर के फिजिकल कॉलेज में काउंसलिंग समिति द्वारा अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें 61 सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग में 29 को उनकी चुनी गई संस्था में पोस्टिंग मिल गई। वही जिनमें से विज्ञान और गणित के सहायक शिक्षकों को लैब असिस्टेंट बना दिया गया, फिर उन विज्ञान, गणित या कृषि संकाय के प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग शाम को शुरू हुई जो कि देर रात तक चलती रही। इस काउंसलिंग में भी विज्ञान गणित व कृषि संकाय के 41 प्राथमिक शिक्षकों में से छह प्राथमिक शिक्षकों को उन्हीं की संस्था का चयन किया। 35 प्राथमिक शिक्षकों ने भी अपनी पसंद की संस्था का चयन कर लिया जिसमें विज्ञान गणित व कृषि के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा हाई स्कूल बाहर सेकेंडरी स्कूलों में विज्ञान सहायक के रूप में संस्थाओं का चयन किया गया।