
७ दिन से गायब नवविवाहिता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
शिवपुरी। जिले के पिछोर कस्बे से एक नवविवाहिता अपने मायके के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही गायब हो गई। बाद में परिजनो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पति का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई पड़ताल नही कर रही।
पति रामकिशोर लोधी निवासी मुहारीखुर्द खनियांधाना ने बताया कि उसकी दो साल पूर्व सपना लोधी निवासी बसई दतिया से शादी हुई थी। इसके बाद रक्षाबंधन को लेकर उसकी पत्नी अपने जीजा रवि लोधी निवासी सिरसौद के घर गई थी लेकिन जब वह वापस बसई मायके जाने के लिए पिछोर पहुंची तो वह बसई नही पहुंची और मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनो से लेकर पति ने काफी तलाश की लेकिन सपना का अभी तक कोई पता नही चला है। इधर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली, लेकिन पुलिस भी आगे कोई कार्रवाई नही कर रही। ऐसे में पति काफी परेशान है और उसने एसपी को आवेदन देकर पति को खोजने की मांग की है।