
साइकिल सवार वृद्ध में बाइक चालक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
घटना के बाद बाइक छोडक़र भागा चालक
दिनारा। जिले के दिनारा स्थित डामरौनकला बस स्टैण्ड के पास बुधवार को एक बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक साइकिल सवार वृद्ध में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि रघुवीर (५५)पुत्र नाथूराम केवट निवासी डामरौन कला शासकीए हायर सेकंडरी स्कूल में रात में प्राइवेट चौकीदारी का काम करता है और सुबह स्कूल में साफ सफाई का काम करता था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जब वह साइकल से अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी दिनारा-पिछोर रोड़ डामरौन बस स्टेंड के पास एक बाइक चालक ने उसमे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रघुवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक मौके पर बाइक छोडक़र भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर से मौके पर आई पुलिस ने शव का पीएम कराकर बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है।