पानी भरने के विवाद पर से बाबा को परिवार के लोगों ने ही पीटा
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर क्षेत्र में बीते रोज एक बाबा के साथ उसके परिजनो ने पानी भरने के विवाद पर से रस्सी से बंाधकर मारपीट कर दी। घायल बाबा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे बाबा विजय दास कुशवाह ने बताया कि वह चक्क गांव के मंदिर पर पूजापाठ करता है। कुछ दिन पहले परिवार के कहने पर वह फतेहपुर क्षेत्र की 27 नंबर कोठी के पास रहने आ गया। शुक्रवार की सुबह वह पानी भरने के लिए बोरवैल पर गया तो वहां पर उसके परिवार के चचेरा भाई ग्यासी कुशवाह, उसकी पत्नी व दो बेटे छिंगा और हीरालाल आ गए। सभी का पानी भरने को लेकर विजय दास से विवाद हो गया और फिर सब लोगों ने मिलकर विजय दास से मारपीट कर दी।