
नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सौंपा चेक
मुख्यमंत्री निवास में शहीद के परिवार को बुलाया गया
भिंड निवासी मध्यप्रदेश का लाल शहीद पवन कुमार भदौरिया
मध्य प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपए की सम्मान राशी दी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने शहीद के परिवार को यह राशि स्वीकृत करते हुए उनकी बहादुरी और बलिदान को सराहा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा
दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान के परिजनों के साथ है
नक्सली मुठभेड़ में वीरता का परिचय
कुपावली निवासी पवन कुमार भदौरिया सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन में तैनात थे
नक्सल विरोधी अभियान के तहत 30 जनवरी 2024 को सुकमा के कैंप टेकल गडेम में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़
इस दौरान गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए
और अगले दिन इलाज के दौरान शहीद हो गए
शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया
Shivpuritezkhabar.com