रात के अंधेरे में कुए में गिरा वैल, बजरंग दल ने लोगों के साथ रेस्क्यू कर बाहर निकाला
पोहरी। जिले के पोहरी कस्बे में बीती रात एक वैल कुए में अंधेरा होने के कारण गिर गया। रात भर कुए में गिरा होने के बाद सुबह मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर तक रेस्क्यू कर वैल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक पोहरी कस्बे के वार्ड 7 नयागांव में एक वैल सोमवार की रात अंधेरा होने ेकारण गिर गया। रात भर वह ठंड में पानी के बीच रहा, लेकिन सुबह होते ही कुछ ग्रामीणों ने कुएं में गिरे वैल को देखा और इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना के बाद महाराज सिंह धाकड़ सहित बजरंग दल के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और रहवासियों की मदद से रस्सी की मदद से रेस्क्यू करते हुए वैल को बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि पहले रस्सी की मदद से कुछ लोगों को कुए में उतारा गया और रस्सी से वैल को बांधकर उसे बाहर खींचा गया। लोगों की मदद से एक मवेशी की जान बच गई।