आरोपी के हाथ पैर टूटे, जंगल में मिला : सात साल की मासूम के साथ की थी छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना
शिवपुरी में सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आज बुधवार की सुबह बांकडे मंदिर के पास पकड़ा है। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी पुलिया से कूदने में घायल हुआ है। आरोपी की पहचान राजा उर्फ दिलशाद के रूप में हुई है। आरोपी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के आरकेपुरम कालोनी का रहने वाला है।

ये थी घटना –
जानकारी के मुताबिक विवेकानंद कॉलोनी की रहने वाली एक 7 साल की मासूम बच्ची सोमवार की शाम गली की दुकान पर चिप्स लेने घर से निकली थी। जब वह सामान लेकर दुकान से वापस घर आ रही थी, तभी एक गली में सडक़ छाप अज्ञात युवक दिखाई दिया जिसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी थी। बालिका वहां से खुद को बचाकर भागते हुए घर पहुंची थी। इधर शर्मनाक घटना को अंजाम देकर युवक वहां से चला गया था। यह पूरी घटना एक 3 मिनिट 13 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। इसमें आरोपी युवक उस कॉलोनी में घूमता हुआ बालिका के साथ छेड़छाड़ करता हुआ साफ दिखाई दिया था। बालिका जब घर पहुंची तो उसने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद परिजनो ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फूटेज निकालने के बाद मंगलवार दोपहर परिजन कोतवाली पहुंचे थे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आरोपी की लोकेशन बांकडे मंदिर के पास जंगल में मिली थी। पुलिस टीम ने रात से ही सर्चिंग शुरू कर दी थी। आज सुबह आरोपी जंगल में पेड़ के पीछे छुपा बैठा दिखाई दिया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। तब आरोपी ने भागने के दौरान पुलिया से छलांग लगा दी थी। जिसमें आरोपी का पैर और हाथ फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।






