October 9, 2025

फोरेस्ट टीम पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने साथियों के साथ बोला हमला


वीट गार्ड सहित जेसीबी ऑपरेटरों के साथ जमकर मारपीट, मशीनों के कांच भी फोड़े


रात से लेकर दिन भर का समय लगा एफआईआर में, आरोपी फरार
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस में लुकवासा के ग्राम टोरिया में वन विभाग की चौकी के बाहर खड़ी दो जेसीबी मशीनों व उनके स्टॉफ सहित वन आरक्षक पर बीती रात भाजपा युवा मोर्चा लुकवासा के मंडल अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। घटना में आरोपियों ने वीट गार्ड सहित मशीनों के ऑपरेटर के साथ जमकर लाठियों से मारपीट की और मशीनों के कांच भी फोड़ दिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर रात से लेकर दिनभर केस दर्ज होने पर मंथन चलता रहा और रविवार दोपहर में एफआईआर हुई। घटना के पीछे वन भूमि पर मंडल अध्यक्ष का कब्जा होने पर से विवाद होना बताया जा रहा है।
डिप्टी रेंजर रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि लुकवासा भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव ने ग्राम टोरिया के पास करीब १०० बीघा जमीन पर कब्जा करके रखा है। इधर वन विभाग अब उस क्षेत्र में प्लांटटेशन कर रही है, चूंकि रविवार को मंडल अध्यक्ष के कब्जे वाली जमीन में प्लांट टेशन होता तो उससे पहले ही शनिवार रात करीब १ बजे अध्यक्ष रामलखन यादव अपने १०-१२ साथियों के साथ लाठियां लेकर टोरिया की वन चौकी पर आया और बाहर खड़ी दो जेसीबी मशीनों की तोडफ़ोड़ करते हुए वन रक्षक सुदर्शन भार्गव व मशीनों के ऑपरेटरों सोनू कुशवाह, सतीश कुशवाह, धीरज कुशवाह के साथ जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर से रात में ही पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। रविवार दिनभर मामलें में एफआईआर को लेकर लेट लतीफी होती रही और फिर दोपहर में सभी आरोपियों रामलखन यादव, अंकेश यादव, शिवराज, आकाश, रामवरण आदि पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page