
देश भक्ति के गीतों पर माधव चौक पर नाचे-गाए पुलिसकर्मी
देश की आन,बान व शान का प्रतीक तिरंगा हर घर लहराया
पुलिस, प्रशासन व अन्य विभागों ने निकाली तिरंगा रैली,
शिवपुरी-अंचल। हर घर तिरंगा रैली अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस की तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व एएसपी संजीव मुले ने शहर के माधव चौक से हरि झंडी देकर रैली को रवाना किया। रैली के समापन मौके पर कई पुलिसकर्मी देश भक्ति गीतों पर नाचते-गाते दिखाई दिए। यह माहौल देखकर हर व्यक्ति में देश भक्ति की भावना साफ नजर आई।
रैली माधव चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गो से निकलकर वापस माधव चौक पर ही समाप्त हुई। इसके बाद कोतवाली टीआई रोहित दुबे, देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई, फिजिकल प्रभारी नवीन यादव, ट्रेफिक प्रभारी धनंजय शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी देश भक्ति गीतों पर नाचते-गाते दिखाई दिए। देश भक्ति के इस आजादी के जश्न में आमजन भी पुलिस के साथ गीतों पर थिरकतें हुए दिखे।

