
गलत लेनदेन के कारण दूसरे बैंक खाते में गई ९० हजार रुपए की राशि कराई वापस
साइबर सेल पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
शिवपुरी। जिला मुख्यालय की साइबर सेल पुलिस की टीम ने गलत लेनदेन के कारण दूसरे बैंक खाते में गई ९० हजार रुपए की राशि को वापस पीडि़त व्यक्ति को दिलवाने की कार्रवाई की है। पैसे जाने के बाद पीडि़त काफी परेशान था।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता श्रीपाल सिंह सिकरवार निवासी खनियांधाना ने एसपी कार्यालय में ८ अगस्त को आवेदन दिया था कि उसके खाते से ९० हजार रुपए की राशि गलत यूपीआई के कारण दूसरे खाते में चली गई। इसके बाद सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी टीम ने पीडि़त की शिकायत पर पड़ताल की तो पता चला कि श्रीपाल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गलत यूपीआई के कारण ९० हजार रुपए की राशि दूसरे खाते में चली गई है। बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल कर जिस खाते में राशि गई थी, उस खाते को होल्ड कराया गया और संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क कर उक्त राशि को पीडि़त के खाते में फिर वापस कराने की कार्रवाई की गई। पीडि़त ने राशि वापस आने पर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है।