३ दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज से गायब बीमार युवक का शव पुलिया में मिला
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुना वायपास के पास पुलिया में डली एक युवक की लाश पुलिस ने रविवार की रात 2 बजे बरामद की। बाद में मृतक की पुलिस ने पहचान कर ली। मृतक चार रोज पूर्व मेडिकल कॉलेज से लापता हो गया था और अब उसका शव पुलिया में मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिरसौद थाना क्षेत्र के कपराना निवासी लवकुश शाक्य(२८)को बीमारी के चलते 27 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। लवकुश के दिमाग पर बुखार चढऩे के कारण वह अनर्गल बातें करने लगा। 30 अगस्त की रात 9 बजे लवकुश मेडिकल कॉलेज से गायब हो गया। परिजन लवकुश को काफी तलाश रहे थे, लेकिन उसका पता नही चला। लवकुश के गायब होने की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई गई। इसके बाद लवकुश का शव रविवार की रात सांची डेयरी के प्लांट के पास पुलिया के नीचे मिला। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।