
पिता ने डांटा तो १३ साल का मासूम घर से पैदल चलकर सुरवाया पहुंचा
परिजनो व पुलिस की सर्तकता से ४ घंटे में मिला
शिवपुरी। शहर की द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी एक १३ साल का मासूम पिता की डांट फटकार के बाद बिना किसी को बताए घर से चला गया। मासूम पैदल चलता हुआ १५ किमी दूर सुरवाया तक जा पहुंचा। बाद में बेटे ने ही किसी व्यक्ति से घर पर फोन लगवाकर बताया कि वह सुरवाया आ गया है। इसके बाद परिजनो ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने बालक को थाने में बिठा लिया। बाद में परिजन पहुंचे और बालक को घर ले आए।
जानकारी के मुताबिक द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी कपिल मंगल का १३ साल का बेटा वैदिक रविवार सुबह करीब ७.३० बजे किसी बात पर अपने छोटे भाई से विवाद करने लगा। इस पर पिता ने वैदिक की डाट फटकार करते हुए घर से निकलने की बात बोल दी। बेटे वैदिक को यह बात इतनी बुरी लगी कि वह घर में बिना बताए पैदल ही निकल गया और पैदल चलते हुए १५ किमी दूर सुरवाया थाने के पास एक दुकान पर पहुंच गया। इतनी दूर पहुंचकर वैदिक को घर की याद आई। इधर बेटा गायब होने से पूरा घर वैदिक की पड़ताल में लग गया और पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई। परिजन वैदिक को तलाश रहे थे, इतने में वैदिक के पिता पर एक अंजान नंबर से फोन आया तो कॉल पर उनका बेटा बोलता हुआ मिला। वैदिक ने पिता को बताया कि वह पैदल चलकर सुरवाया के पास आ गया है। कॉल करने वाला सुरवाया के पास का कोई दुकानदार था जिसने बेटे को अपनी दुकान पर बिठाया। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर से पुलिस वैदिक को दुकान से पुलिस थाने ले गई। कुछ देर बाद परिजन थाने पहुंचे और वैदिक को घर ले आए। पर वैदिक के गायब होने पर पूरा परिवार काफी परेशान हो गया था।
