
सर्कुला नदी के तेज बहाव में फंसे ४ बच्चें, पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला
पोहरी। जिले के पोहरी थाना अंतर्गत सर्कुला नदी में रविवार की देर शाम कोल्हापुर निवासी चार बच्चें नदी में आए तेज बहाव में फंस गए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारो बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कोल्हापुर निवासी लवकुश(१५) पुत्र सुमरन आदिवासी, बंटी (१५)पुत्र पप्पू आदिवासी, सोनपाल (१७)पुत्र प्रेम आदिवासी व मस्तु पुत्र बादामी आदिवासी चारो पोहरी से रविवार की शाम करीब ५ बजे अपने गांव जा रहे थे। बीच रास्ते में सर्कुला नदी आती है। जब चारो नदी में उतरे तो कम पानी था, लेकिन फिर तेज बहाव आ गया तो चारो बीच में फंस गए। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने मौके पर उनि चेतन शर्मा व अन्य पुलिस बल को भेजा। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर चारो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।