
स्कूल वैन में आग लगने के मामले में आरोपी चालक पर केस दर्ज
घटना के दौरान वाहन के अंदर मौजूद थे बच्चें, गैस किट लीक होने से हुआ हादसा
पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग की छर्च थाना पुलिस ने शनिवार को दोपहर में एक स्कूल वैन में लगी आग के मामले में जांच के बाद एक बच्चें के अभिभावक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के दौरान वैन में बच्चें मौजूद थे और गैस किट लीक होने से यह हादसा हुआ।
एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब १.३० बजे छर्च के सेमर नदी के रपटे पर एक स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई थी। हादसे के दौरान आधा दर्जन बच्चें वाहन में मौजूद थे, जिनको आग लगने के दौरान ही बाहर निकाल लिया गया। वाहन राजबिहारी यादव निवासी ग्राम अतबई पोहरी चला रहा था। इस पूरे मामले में एक बच्चें के अभिभावक सुघर सिंह यादव निवासी तिघरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बच्चा व अन्य बच्चें रोज इसी स्कूल वाहन से एचवी पब्लिक एजूकेशन सेंटर छर्च में आते-जाते थे। वाहन में गैस सिलेंडर लगा हुआ था और गाड़ी भी काफी पुरानी थी। इस संबंध में हमने कई बार राजबिहारी से वाहन बदलने की बात कही, लेकिन वह नही माना और बीते रोज यह घटना हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।