October 15, 2025
img-20240923-wa00044262374944342725190.jpg

दो दिन से शहरी सीमा में दिखाई दे रहा तेंदुआ
लोगों में बढ़ी दहशत, वन विभाग नही दे रहा ध्यान
शिवपुरी। शहर सीमा में पिछले कुछ दिनो से तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में काफी दहशत है। शनिवार को जहां तेंदुआ कर्बला पर दिखाई दिया तो वही रविवार रात वही तेंदुआ नोनकोल्हू की पुलिया के पास दिखा। लगातार दो दिन से रिहायशी इलाको में दिखाई दे रहे तेंदुए से लोग काफी ्रडरे हुए है। इधर नेशनल पार्क प्रबंधन ने फिर से एडवाइजरी के पर्चे चिपका कर अपनी खानापूर्ति कर ली।
बता दें कि तेंदुआ लगातार हवाईपट्टी, नोन कोल्हू की पुलिया, मदकपुरा, करबला क्षेत्र में दिखाई दे रहा हैं। इससे इन क्षेत्रो में लोगों में दहशत का माहौल हैं। इन क्षेत्रों में लोग हर रोज सुबह की सैर पर निकलते लेकिन अब लोगों ने तेंदुए के डर से सुबह की सैर पर निकलना बंद कर दिया है। मदकपुरा क्षेत्र के शीतला नगर निवासी लोग सबसे ज्यादा खौफ में है। यहां इस क्षेत्र में तेंदुआ कई पालतू मवेशियों और श्वानों को अपना शिकार बना चुका है। पार्क प्रबंधन ने कुछ समय पहले तेंदुए से सतर्क रहने के लिए पोस्टर चिपकाए थे, अब सोमवार को फिर पोस्टर चिपका दिए गए है। पार्क प्रबंधन उस तेंदुए को पकडऩे के लिए कोई प्रयास नही कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page