

तेज रफ्तार कार ने थीम रोड के डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ा
शराब के नशे में था कार सवार, पुलिस ने जप्त की कार
शिवपुरी। शहर के झांसी तिराहा क्षेत्र में बीती रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए थीम रोड के डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ दिया। हालांकि पूरी घटना में कोई व्यक्ति घायल नही हुआ। देहात थाना पुलिस ने कार को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात एक कार चालक शराब के नशे में तेज गति से आ रहा था और गुरूद्वारे चौराहे से आगे झांसी तिराहा पर अनियंत्रित होकर कार थीम रोड के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार ने लोहे की रेलिंग तोड़ दी। सूचना के बाद मौके पर यातायात पुलिस सहित देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार को दीनदयाल नगर निवासी तुषार (२८)पुत्र पीके जैन चला रहा था और तुषार के साथ चिराग सवार था। दोनों शराब के नशे में थे। देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने बताया कि कार को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।