

आधी रात को मकान की छत की पटिया गिरी, दंपति हुए गंभीर घायल
परिजनो का आरोप: सर्कुला डेम में हो रही ब्लास्टिंग से हो रहे कंपन से हुई घटना
शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में पुराना किला क्षेत्र में बीती रात एक मकान की छत की पटिया नीचे गिर गई। हादसे में पति-पत्नी दोनो गंभीर घायल हो गए, जिनको आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से ग्वालियर अस्पताल भर्ती कराया है। परिजनो ने इस पूरे मामले में आरोप लगाया है कि सर्कुला डेम में आए दिन हो रही ब्लास्टिंग के कारण यह घटना हुई है।
जानकारी के मुताबिक पोहरी किले के भीतर निवासी राजेश त्रिवेदी(६०) व उनकी पत्नी अनीता (५७) एक कमरे में थे। रात करीब १० बजे कमरे की छत की दर्जन भर पटिया एक के बाद एक नीचे गिर गई। दोनो पति-पत्नी छत के मलबे के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि दंपति का बेटा हेमंत कुछ देर पहले ही कमरे से बाहर गया था। अचानक हुई घटना का पता चलने के बाद आसपास के लोगों ने दंपति को मलबे से बाहर निकाला और दोनो को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल भर्ती कराया है। इधर परिजनो व आसपास के लोगों ने बताया कि किले के भीतर बस्ती में निवासरत परिवार पुराने जमाने के घरों में ही निवास कर रहे है। यह मकान काफी जर्जर हालत में है। परिजनों का कहना हैं कि किले के पास सर्कुला डैम का निर्माण कार्य चल रहा हैं। और उसमें ब्लास्टिंग का काम भी हो रहाहै। इसी कारण से किले के भीतर निवास करने वाले मकानों में कंपन आता है।