October 15, 2025
img-20240923-wa00036171790132247026661.jpg

66 अतिशेष शिक्षकों में से काउंसलिंग में 16 प्राथमिक व सहायक शिक्षक रहे गैरहाजिर
अतिशेष व गैरहाजिर रहे 15 सहायक शिक्षक व प्राथमिक शिक्षकों ने चुनी संस्थाएं
35 के दावे आपत्ति हुए मान्य
शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देश पर सोमवार को फिजिकल कॉलेज में जिले के प्राइमरी स्कूलों में अतिशेष सहायक शिक्षक व प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग हुई।
यह काउंसलिंग उन प्राथमिक शिक्षक और सहायक शिक्षकों की हुई जो कि पूर्व में हुई काउंसलिंग में गैर हाजिर रहे थे। ३५ शिक्षकों के दावे आपित्त मान्य किए गए।
जिला सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज राठौड़ ने बताया कि काउंसलिंग में 66 प्राथमिक व सहायक शिक्षकों में से 15 अतिशेष शिक्षक शामिल हुए और काउंसलिंग समिति के समक्ष अभ्या वेदन भरकर अपनी पसंदीदा संस्था का चयन किया। वही सोमवार को होने वाली अतिशेष माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है।
35 प्राथमिक व सहायक शिक्षकों के दावे आपत्ति हुए मान्य
जिला काउंसलिंग समिति में सहायक संचालक शालिनी दिनकर, प्राचार्य विनोद जैन, प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा, प्राचार्य संजय जैन, प्राचार्य विनोद मुद्गल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज राठौड़, उच्च माध्यमिक शिक्षक माजिद अली, हेमंत जैमिनी, माध्यमिक शिक्षक यादवेंद्र चौधरी द्वारा अतिशेष प्राथमिक शिक्षक व सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई। इस दौरान काउंसलिंग में बुलाए गए 66 अतिशेष शिक्षकों में से 16 तो गैरहाजिर रहे और 15 ने आवेदन भरकर अपनी संस्था का चयन किया। खास बात यह रही कि काउंसलिंग में जिन लोगों ने अतिशेष की श्रेणी में ना आने के अभ्यावेदन प्रस्तुत किए थे उनमें से 35 के अभ्यावेदन मान्य कर लिए गए और उनको अतिशेष की श्रेणी से छूट मिल गई।
अब आज होगी अतिशेष माध्यमिक शिक्षक व यूडीटी की काउंसलिंग
सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज राठौड ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देश पर सोमवार दोपहर जिले के अतिशेष माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित होनी थी। इस काउंसलिंग के लिए 15 अतिशेष शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन सोमवार को सिर्फ  प्राथमिक शिक्षक और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग ही हो सकी। वही शाम 4 बजे से भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने की वजह से यह काउंसलिंग स्थगित कर दी गई। अब काउंसलिंग मंगलवार की सुबह 11 बजे शहर के फिजिकल कॉलेज में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page