

कॉम्बिंग गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने पकड़े १५ स्थाई व ४ गिरफ्तारी वारंटी
कई दिनो से पुलिस को थी इन वारंटियों की तलाश
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने बीती रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान १५ स्थाई व ४ गिरफ्तारी वारंटियों को पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस को इनकी कई दिनो से तलाश थी और कोर्ट से इनके खिलाफ वारंट जारी थे।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि पकड़े गए वारंटियो में द्रोपती(४५) पत्नी घनश्याम मरावी निवासी कमलागंज, विनोद पुत्र श्रीलखन धाकड निवासी मोहना, बृजेश (३३)पुत्र शालिगराम शिवहरे निवासी न्यू शिव कॉलोनी, लक्ष्मण पुत्र रामप्रसाद ओझा निवासी ग्राम देवरी जिला बांरा राजस्थान हाल शिवपुरी, शिवकुमार पुत्र वैदेहीचरण शर्मा निवासी सूड हाल फतेहपुर, प्रदीप पुत्र रघुवीर सिंह भदौरिया निवासी महाराणा कॉम्पलेक्स डीडी नगर ग्वालियर, राजेश पुत्र गयालाल ओझा निवासी खण्डेलवाल फैक्ट्री के पीछे फतेहपुर, विकास पुत्र रामजीलाल वाल्मीक निवासी लालमाटी, सौरभ पुत्र शंकर लाल नामदेव निवासी खुडा, नीरज पुत्र सुरेश भट्ट निवासी न्यू ब्लॉक, दीपक पुत्र बाबूलाल बरार निवासी महाराणा प्रताप कालोनी, नंदू पुत्र नारायण कुशवाह निवासी पोहरी बस स्टेण्ड के सामने शिवपुरी व वीरेन्द्र पुत्र मन्नूलाल राठौर निवासी राठौर मोहल्ला मनियर शामिल है। आरोपियों को पकडऩे में टीआई रोहित दुबे व उनकी टीम की भूमिका रही। टीआई का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।